Rajasthan के Alwar में फिर से Mob Lynching युवकों को भीड़ ने पकड़ा फिर बेरहमी से पिटा|वनइंडिया हिंदी

2020-02-24 150

Villagers were caught and beaten badly by two villagers who were abducted by a youth on Saturday night in Kalapara village of Pratapgarh police station area in Alwar district of Rajasthan. At the same time, his 3 companions managed to escape from the spot. The villagers chased the hijackers and caught two people and an angry mob set the car on fire, burning the car to death.

राजस्थान के अलवर जिले के प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र के कालापारा गांव में शनिवार की रात को एक युवक का अपहरण कर भाग रहे 2 लोगों को ग्रामीणों ने पकड़कर बुरी तरह पिट दिया। वहीं उसके 3 साथी मौके से भागने में कामयाब हो गए। ग्रामीणों ने अपहरणकर्ताओं का पीछा कर दो लोगो को दबोच लिया और गुस्साई भीड़ ने कार को आग के हवाले कर दिया, जिससे कार जल कर खाक हो गई।

#Rajasthan #Alwar #MobLynching